सोनी न्यूज़
जालौन

जालौन-स्वामी विवेकानंद जी की जयंती तथा राष्ट्रीय युवा दिवस पर ग्राम गायर में आयोजित हुआ कार्यक्रम।

उरई(जालौन)।नेहरू युवा केंद्र संगठन मुख्यालय तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती तथा राष्ट्रीय युवा दिवस जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में मनाया गया।

जालौन ब्लॉक के ग्राम गायर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के अध्यक्ष विशंभर नारायण तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी रवि दत्त दीक्षित द्वारा की गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तथा युवा मंडल के सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके जीवन के विभिन्न प्रसंगों के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया।
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी रवि दत्त दीक्षित द्वारा बताया गया की नेहरू युवा केंद्र द्वारा 12 जनवरी से 19 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय युवा सप्ताह मनाया जाएगा।
जिसमें स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र को अपनाने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा तथा 19 जनवरी को सभी कार्यक्रमों के पश्चात प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
इस अवसर पर आलोक द्विवेदी, सत्यम,नेहा,शिवम,अनादि, अरविंद,साहिल,इत्यादि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

जालौन-कुठौंद पुलिस ने पकड़े दो शातिर बदमाश।

Ajay Swarnkar

जालौन-विकास भवन सभागार में डी0सी0सी0 एवं डी0एल0आर0सी0 की बैठक सम्पन्न हुई।

AMIT KUMAR

जालौन-रोड एक्सीडेंट में देवर-भाभी की हुई मौत।

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.