उरई(जालौन)।जिला कृषि रक्षा अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि जनपद के कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि रबी में बोई गयी।
दलहनी एवं तिलहनी फसलों में मौसम के बदलााव के कारण कीट/रोग आदि के प्रकोप बढ़ने की सम्भावना है। कीट रोग सर्वेक्षण के समय चना,मटर की फसलों में सेमीलूपर फलीछेदक कीटो का प्रकोप देखा गया तथा सरसों एव मसूर की
फसलों में माहूँ का प्रकोप आर्थिक क्षति स्तर (5प्रतिशत पौधे) से अधिक हो
तो निम्न लिखित रसायनों का प्रयोग करें। उन्होंने बताया की राई/सरसों में एजाडिरैक्टिन (नीम ऑयल) 0.15 प्रतिशत E. C. 2.50 लीटर/हेक्टेयर अथवा डायमेथोएट 30 प्रतिशत E. C. 1.50 लीटर/हेक्टेयर अथवा इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत S. L.250-300 मिली0/हेक्टेयर की दर से 600-700
लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। सरसों में अल्टरनेरिया,पत्ती में धब्बा रोग के नियंत्रण हेतु मैंकोजेब
75 प्रतिशत W. P. 2किग्रा प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें।
चना/मटर में फली वेधक/सेमीलूपर कीट के नियंत्रण हेतु जैविक रसायन-N.P.V. 250 एल0ई0/हेक्टेयर 250-300 ली0 पानी में घोलकर छिड़काव करें अथवा नीम ऑयल 0.30WSP 2.50-3.00 किग्रा/हेक्टेयर की दर से प्रयोग करें।फलीबेधक/सेमीलूपर कीट नियंत्रण हेतु किसी एक कीटनाशक रसायन का
छिडकाव कराकर उपचार कार्य कराया जा सकता है. क्लोरपाइरीफास 20 प्रतिशत E.C. 2.50 लीटर/हेक्टेयर अथवा क्यूनालफास 25प्रतिशत E.C. 1.50लीटर/हेक्टेयर अथवा मैलाथियान 50 प्रतिशत E.C. 2.00 लीटर/हेक्टेयर अथवा क्लोरपाइरीफास 50 प्रतिशत E.C.+ साइपरमैथीन 1.50 लीटर/हेक्टेयर अथवा इण्डोक्साकार्व 10 प्रतिशत E.L. 400-500 मिली0/हेक्टेयर अथवा डैल्टामैथ्रिन 2.8 प्रतिशत E.C.350 मिली0/हेक्टेयर। उन्होंने बताया कि मटर में बुकनी रोग नियंत्रण हेतु सल्फर 80 प्रतिशत 2 किग्रा0/हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें एवं चना में धब्बा रोग के नियंत्रण हेतु काॅपर
आक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत W.P. 3 किग्रा/हेक्टेयर की दर से 500-600 ली0 पानी
में घोलकर छिड़काव करें।
इस समय जब हवा न चल रही हो, मौसम शांत हो तो पाला पड़ने की सम्भावना रहती
हैं ऐसी स्थिति में किसान भाई फसलों में सिंचाई कर दें। जहाँ पानी की
समस्या हो वहाँ किसान भाई मेड़ो पर धँुआ करें।
किसान भाई कीट/रोग की समस्या का समाधान पाने हेतु टोल फ्री व्हाटसाप
नम्बरों पर 9452247111 एवं 9452257111 पर अपनी समस्या भेजकर निःशुल्क
समाधान प्राप्त कर सकते है।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।