उरई(जालौन)।तकनीकी वजह से जन उपयोगी ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पांच जनवरी से बंद है।ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट बंद होने से छात्र-छात्राओ व आम लोगो को भी कभी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

क्योंकि ई-डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट के माध्यम से ही लोगो के आय, जाति और निवास,राशन कार्ड भी ऑनलाइन ही बनते हैं।
लोग अपने कागज बनबाने के लिए तहसीलों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट अभी एक दो दिन और बंद रहने की आशंका जताई जा रही है।
ई-डिस्ट्रिक वेबसाइट के माध्यम से आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र के अलावा भी अन्य कई सेवाएं मिलती हैं वही जन सेवा केंद्रों के माध्यम से भी इस वेबसाइट पर प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन किये जाते है।
इस वेबसाइट से नया राशन कार्ड, राशन कार्ड में यूनिट की संख्या, विद्युत बिल, पेंशन, खतौनी, शिकायत, जन वितरण प्रमाण समेत लगभग 210 तरह की सेवाएं मिलती हैं।
फ़िलहाल पांच जनवरी से तकनीकी दिक्कतों के कारण ई-डिस्ट्रिक पोर्टल बंद चल रहा है।

वही सीएससी के जिला प्रबंधक अलोक पाल व सौरभ यागिक ने बताया कि ई-डिस्ट्रिक्ट बेबसाइट में कुछ कार्य रहा है जिससे लोगो को ई डिस्क्रिस्ट बेवसाइट से होने वाले कार्य व कागज बनबाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फिलहाल गुरुवार की शाम तक ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट शुरू होने की उम्मीद है।
जैसे ही बेवसाइट शुरू होगी वैसे ही फिर से लोग अपने जरूरी कागज बनबा सकेंगे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।