उरई(जालौन)।कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बाइक रैली का आयोजन किया गया।
आज मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय से जिले के कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक सौरभ कुमार याज्ञिक के नेतृत्व में जनपद जालौन के दर्जनों केन्द्र संचालकों ने फसल बीमा योजना की बाइक रैली निकाली।
जिसकी अपर जिलाधिकारी पूनम निगम, एस डी एम पुष्कर नाथ चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट कुवर वीरेन्द्र मौर्या व ई डी एम पुष्पेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर खाना किया।
सीएससी के जिला समन्वयक रेहान अहमद,
आलोक पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसल में किसी भी प्रकार से होने वाले नुकसान की भरपाई करता है, इस योजना के माध्यम से प्रत्येक वर्ष जनपद के हजारों किसान भाई लाभान्वित होते रहे हैं।
इसी प्रकार इस वर्ष भी प्रधान मंत्री फल बीमा योजना के पंजीकरण 1 नवम्बर से प्रारंभ हो चुके हैं जो कि जनपद के किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कराया जा सकता है। केन्द्र संचालक सुनील हिन्दुस्तानी ने बताया कि हम सभी केन्द्र संचालक भारत सरकार एवं केन्द्र राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनायें जैसे कि आयुष्मान भारत, श्रम योगी मानधन योजना, बिजली बिल जमा करना आदि सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिये प्रतिवद्ध है।
इस बाइक रैली में इफको टोकियो के जिला प्रबंधक मुकेश कुमार, पुनीत के साथ केन्द्र संचालक, दीपक, महेन्द्र, पुष्पेन्द्र,रोहित, दीपू, गिटिल, पियूष आदि दर्जनों बीएलई उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश