उरई(जालौन)।उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में 1354 नवचयनित स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम लोक भवन लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा 21 जनपदों से आयी स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान दिए गये तथा उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उरई के एन०आई०सी० सभाकक्ष में किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, माननीय सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा द्वारा नवचयनित स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र प्रदान दिए गये। उक्त कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० बीरेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अरविन्द भूषण, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ० प्रेम प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी, माननीय सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामना संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में गौरव दीक्षित, धर्मेन्द्र सिंह एवं विनीश कुमार का योगदान रहा।
नवचयनित 15 स्टाफ नर्स पूजा, रजनी पाल, सुमन पाल, पूजा निरंजन, सोनम, शिखा देवी, शीलम चौहान, प्रतिमा दीक्षित, रामसखी, छाया पटेल, उर्मिला देवी, नेहा बेदी, शिवाली, शालिनी एवं नेहा सिंह को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।