👉सिटी मजिस्ट्रेट , एआरटीओ , एआरटीओ प्रवर्तन और ट्रैफिक पुलिस ने मिल कर चलाया ये अभियान
नवीन गल्ला मंडी उरई में सिटी मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एआरटीओ प्रशासन सौरभ कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन विनय कुमार पांडे एवं ट्रैफिक पुलिस के नेतृत्व में ट्रैक्टर ट्रॉली वाहनों में रिफ्लेक्टर लगवाए गए।
आगामी सर्दी के मौसम के दृष्टिगत यातायात माह के अंतर्गत मंडी समिति उरई के अलावा सभी मंडी समिति में जिलाधिकारी के निर्देशन में जीवन रक्षक रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाने के अभियान का सुभारम्भ किया गया।
ग्रामीण क्षेत्र से ट्रैक्टर ट्राली से आने वाले किसानों को जागरूक करते हुए कहा गया कि ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग कृषि कार्यों के लिए किया जाए। ट्रैक्टर ट्राली से सवारियां बैठाने में हो रहे हादसों के बाद इस मामले को गंभीरता से लिया जाए। कहा गया कि अधिकांश वाहन दुर्घटनाओं का कारण नियमों की अवहेलना होता है। इसलिए नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इस मौके पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ यातायात संकेतों के बारे में बताया गया ।