सोनी न्यूज़
जालौन

जालौन-इंडियन ऑयल स्वच्छता का सजग प्रहरी।

उरई(जालौन)।सांसद/ राज्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु और उद्यम मंत्रालय भारत सरकार श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जी ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सी०एस०आर० मद से नगर पालिका परिषद उरई तथा जालौन एवं नगर पंचायत नदीगांव को आधुनिक सफाई उपकरण(किट) का वितरण कार्यक्रम विकास भवन के रानी लक्ष्मी बाई सभागार में किया गया।


इंडियन ऑयल के वरिष्ठ प्रबंधक बी०एल० पाल ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कारपोरेशन लिमिटेड देश की ऊर्जा जरूरतों को लगातार पूरा कर रहे है, देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ कॉर्पोरेशन समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी पूरा करने के लिए हमेश प्रयास करते रहते है कॉर्पोरेशन कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के माध्यम से समाज के पिछड़े क्षेत्र को आगे बढ़ाने हेतु विकास से संबंधित अपना योगदान देने की लिए हमेशा तत्पर है।
इस क्रम मैं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय एक के कार्य क्षेत्र प्रदेश के 44 जिले में हम लगातार अपनी जिम्मेदारी को निर्वाह कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज इंडियन ऑयल के सीएसआर मद से नगर पालिका उरई को 300 का सेट, नगर पालिका जालौन को 200 का सेट, एवं नगर पंचायत नदी गांव को 100 का सेट सफाई उपकरण का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल के सीएसआर मद से 42 लाख के सफाई आधुनिक सफाई उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।
जिसमें एसएस पीकर, लोंग ड्रेनेज क्लीनर, लोंग स्टील फोर्क, हैंडल स्लीपिंग क्रोबर एवं ब्रूम स्टिक को मिला कर 5 आइटम का 1 सेट बनाया गया है इस प्रकार के कुल 600 सेट नगर पालिका को उपलब्ध कराए जा रहे है।
जिसमें 21 लाख की लागत से नगर पालिका उरई को 300 आधुनिक सफाई उपकरण (किट), 14 लाख रुपए की लागत से नगर पालिका जालौन को 200 आधुनिक सफाई उपकरण (किट) एवं 7 लाख रुपए की लागत से नगर पंचायत नदीगांव को 100 का सेट सफाई उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष उरई अनिल बहुगुणा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई विमलापति, इंडियन ऑयल की तरफ से बीएल पाल, वरिष्ठ प्रबंधक, ( मानव संसाधन एवं सी एस आर), संजीव राय, लेखा अधिकारी – II, उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय 1, इंडियनऑयल मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

जालौन की गायनकला छतरपुर में बुंदेली मंच पर सम्मानित

AMIT KUMAR

जालौन-अज्ञात कारणों के चलते मकान में लगी आग नगदी व ग्रह गृहस्थी जलकर राख।

AMIT KUMAR

जालौन-दो पक्षों में चले गुम्मा पत्थर लाठी पुलिस ने मामला किया दर्ज।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.