सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश जालौन पॉलिटिक्स

उरई :निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने समीक्षा बैठक कर कसी कमर 

० निकाय चुनाव को लेकर 20 से 30 नवम्बर तक आयोजित होगे सम्मेलन-अंकित सिंह

उरई (जालौन)। निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी की हुई समीक्षा बैठक जिसमें मुख्य अतिथि के रूप लखनऊ से आये जालौन निकाय चुनाव प्रभारी अंकित परिहार मौजूद रहे।जबकि बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील परिहार ने की तथा बैठक का संचालन आशाराम बापू ने किया। नगर निकाय चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं जनपद निकाय प्रभारी अंकित परिहार ने कहा कि
अगर हमारी पार्टी का नगर निकाय में अध्यक्ष जीतता तो नगर की साफ सफाई के लिए नई टैकनिक का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जांच पड़ताल के बाद ही प्रत्याशी का चयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि मुद्दों लेकर नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी उतारे जायेगे। नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद का चुनाव लड़ने जा रही है। झाडू चलाओ अभियान जनपद जालौन में बहुत सफल रहा है जिसमें आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील परिहार की अहम भूमिका रही है।उन्होंने कहा कि नगर पालिका स्तर सम्मेलन होना है जो 20 से 30 नवम्बर तक
आयोजित किये जायेंगे। चुनाव में जो भी प्रत्याशी लड़ता है वह अश्विमेघ के घोड़े की तरह लड़ता है। सभी को आपस में एकजुटता बनाये रखना है।उन्होंने कहा कि चुनाव में संशाधनों का अभाव रहेगा इसके बाद भी पूरी दमखम के साथ चुनाव लड़ना है।उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को निशुल्क टिकट दिया जायेगा। चुनाव लड़ने वाले अभी से कार्यालय खोल लें चुनाव कार्यालय पर पार्टी का बैनर भी लगा ले।उन्होंने कहा पहला सम्मेलन 20 नवम्बर को उरई आयोजित किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुनील परिहार ने कहा कि नगर निकाय चुनाव हमारी पार्टी पूरी दमखम के साथ लड़ेगी तथा परिसीमन जारी होते ही प्रत्याशियों का चयन शुरू कर दिया जायेगा तथा ईमानदार और मेहनती प्रत्याशियों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा जायेगा। समीक्षा बैठक प्रमुख रूप से जिला महासचिव प्रवीण रायकवार, दीनदयाल काका,शैलेंद्र सिंह, भूपसिंह राजपूत, प्रशांत कुमार, विकास, उदय यादव, छुन्ना, सदरे आलम, आयूष रायकवार, प्रदुम, प्रशांत राजपूत, संजय राठौर, रामानंद, सोनल सोनी, विनय कुमार, उपेंद्र सिंह सेंगर, शैलेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष सहित दर्जनों की संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

जालौन-अधिक वर्षा होने के कारण मकान गिर जाने पर ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग।

AMIT KUMAR

प्रदेश सरकार ने फिर काटी अभिभावकों की जेब,दी निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने की अनुमति

Ajay Swarnkar

Kanpur dehat-महिला रोजगार सेवक को घर बुलाकर प्रधान ने की छेड़खानी

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.