उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, इलाहाबाद ने यूपी पुलिस में कार्यरत सभी हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल की फोल्डिंग कैप में बदलाव किया है। आदेश के अनुसार, अब इन्हें खाकी ऊनी बैरट कैप पहनना होगा। इस संबंध में पुलिस विभाग के सभी कार्यालयों को पत्र जारी कर दिया गया है।

बदल जाएगी इन पुलिसकर्मियो की टोपी
उत्तर प्रदेश पुलिस वर्द विनियम-1986 की व्यवस्था के अनुसार यूपी पुलिस विभाग के विभिन्न संवर्गों में अलग-अलग टोपी (कैप) के साथ वर्दी पहनी जाती है।
ऐसे में यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश पुलिस के काम करने की प्रकृति को देखते हुए सभी संवर्गों में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को वर्दी के साथ फोल्डिंग कैप (खाकी सर्ज फटीग कैप) के बजाए खाकी ऊनी बैरट कैप लगाने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद से जारी हुआ आदेश
इसके लिए इलाहाबाद पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक पत्र जारी कर सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है कि हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पद पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को फोल्डिंग कैप (खाकी सर्ज फटीग कैप) की जगह खाकी ऊनी बैरट कैप पहनने के लिए निर्देशित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, खाकी ऊनी बैरट कैप की खरीदारी संबंधित पुलिसकर्मी करेंगे। इसके लिए सभी हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को सालाना 2250 रूपए का भुगतान किया जाएगा।