सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश जालौन

जालौन-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने मिशन मोदी अगेन पीएम को लेकर की बैठक।

जालौन।मिशन मोदी अगेन पीएम अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद ने जालौन नगर में दिनांक 4 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को नगर जालौन का भ्रमण करते हुए।
समस्याओं को सुनते हुए एक मीटिंग हाजी ओवैस बरकाती के निवास पर की गई।
जिसमें समस्त नगरवासी उपस्थित हुए मीटिंग की सदारत जनाब बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद उर्फ लल्ला पॉपुलर ने की सरपरस्त जनाब हाजी ओवैस बरकाती नगर जालौन की सरपरस्ती की गई।


जिला व नगर के पदाधिकारी उपस्थित हुए जिले के पदाधिकारियों के सर्वसम्मति से जालौन जिला महामंत्री जनाब साजिद खान को नियुक्त किया गया।
इसी क्रम में मौजूद फिरोज शाह जालौन नगर अध्यक्ष नियुक्त किये गए।
जिसमें जिले के जिलाध्यक्ष अशफाक अहमद व जिला उपाध्यक्ष हाजी गौस मोहम्मद व महामंत्री जनाब सुलेमान मंसूरी उर्फ राजू मोहम्मद
मोहम्मद उमर जिला मंत्री जिला मीडिया प्रवक्ता मोहम्मद इस्लाम आदि लोग मौजूद रहे।
मीटिंग का सफल संचालन जनाब मोहम्मद उमर जिला मंत्री ने संचालन किया।
मीटिंग का समापन नवनिर्मित नगर अध्यक्ष फिरोज शाह ने किया।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

दशहरी मंडियों में जाने को तैयार बढ़ता कटरपिलर का प्रभाव

Ajay Swarnkar

बस्ती:बाढ खण्ड का बचाव कार्य से अधिक पूजा पाठ में यकीन है विभाग को

Ajay Swarnkar

उरई(जालौन)-महिला की चाकुओं से गोद-गोद कर नृशंश हत्या

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.