जनपद जालौन
जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत जनपद के समस्त परिषदीय विद्यालयों को मूलभूत सुविधाएं संतृप्तिकरण की समीक्षा बैठक विकास भवन की रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत सभी पैरामीटर पूर्ण होने चाहिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान टीम को स्कूलों को संतृप्तिकरण करने के निर्देश दिए। जनपद का प्रत्येक स्कूल साफ होना चाहिए इसमें किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने कहा कि शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल, बालक बालिका शौचालय, नल जल आपूर्ति, शौचालय में टाईल्स, दिव्यांग सुलभ शौचालय, मल्टीपल हैंड वॉशिंग यूनिट, रसोईघर, कक्ष के फर्श पर टाइल्स, विद्यालयों का समुचित रंग पुताई आदि सुनिश्चित हो। उन्होंने एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन बाउंड्रीबाल का निरीक्षण कर उसके गुणवत्ता को चेक करें, बाउंड्रीबाल गुणवत्तापूर्ण होनी चहिये इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाए यदि कहीं भी शासन द्वारा निर्धारित मूलभूत सुविधाओं को बेहतर न पाया जाए तो संबंधित विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि परिषदीय स्कूलों को संतृप्तिकरण कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा० अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश कुमार, डीसी एनआरएलएम अवधेश दीक्षित, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त एडीओ पंचायत सहित समस्त प्रधान मौजूद रहे।