कोंच(जालौन)।कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चमारी में मां दुर्गे की 111 फिट लंबी चुनरी यात्रा बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई यह यात्रा गांव के प्रसिद्ध माता रानी के मंदिर से चुनरी लेकर गांव में भ्रमण करते हुए जगह-जगह चौराहों पर यात्रा भ्रमण करते हुए और मां दुर्गे मंदिर पर चुनरी अर्पित की गई।
वही लोग डीजे पर भक्ति गीतों पर डांस करते हुए गुलाल उड़ाते हुए मां की यात्रा में लोग शामिल रहे वही यह चुनरी यात्रा के बारे में गांव के बुजुर्गों से बात करने पर बताया गया 2009 में नौशाद मंसूरी ने 111 फीट चुनरी मां के चरणों में समर्पित की थी।

तब से यह प्रथा बराबर चली आ रही है और यह साल नवरात्रि के छठ को ही यात्रा निकाली जाती यह यात्रा लोगों का मानना है कि चुनरी यात्रा आस्था के साथ साथ आपसी भाईचारा का भी प्रतीक है वही गांव के लोगों का मानना है कि अगर कोई इस मंदिर पर अपनी श्रद्धा भाव से मनोकामना मांगता है तो उसकी मनोकामना जल्द ही पूर्ण हो जाती हैं जिससे इसकी काफी आसपास गांव में प्राचीन मंदिर माना जाता है वही इस यात्रा हर साल बड़ी ही धूमधाम से निकाली जाती है इस यात्रा में शामिल करे भक्तगण नौशाद मंसूरी ग्राम प्रधान चमारी कुश पटेल राजा पटेल अमन पटेल विवेक पटेल गजेंद्र परिहार शिवम पटेल विशाल विकास पटेल पंकज रजक इंद्रपाल सत्यम सनी कुलदीप इमरान मंसूरी प्रधान प्रतिनिधि आदि भक्ति गण मौजूद रहे वहीं इस यात्रा में पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद रहा।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश म