📌हर वर्ष बढ़ जाता चावल के बराबर शिवलिंग का आकार
📌बुंदेलखंड मे एकलौता शिव मन्दिर जहाँ एक नहीं एक साथ दो है शिवलिंग


उरई/जालौन शिवरात्रि के महा पर पूरे जनपद मे सिर्फ हर हर महादेव और ॐ नमः शिवाय है गूजता दिखा नगर के हर मन्दिर मे भक्तो का ताता लगा रहा मगर इन सब मे उरई नगर का एक मन्दिर बेहद खास है और वो मन्दिर हैसोनी शिव मन्दिर ये मन्दिर करीब डेढ़ शताब्दी पुराना बताया जाता है इस मन्दिर का निर्माण स्व श्री कन्हैयालाल स्वर्णकार के द्वारा करवाया गया था इस मन्दिर मे दो शिवलिंगो की प्राण प्रतिष्ठा की गई है एक काला शिवलिंग जो रात्रि का प्रतीक तो दूसरा सफ़ेद शिवलिंग जो दिन का प्रतीक है कहने का तात्पर्य ये है कि शिव यहाँ दिन और रात यानि कि हर वक़्त विराजमान रहते है जोकि अपने आप मे अद्धभुत है ऐसा बताया जाता है कि स्व श्री कन्हैयालाल स्वर्णकार को एक रात स्वपन मे उनको बताया गया कि दो शिवलिंगो स्थापना करवाओ ताकि उनको नया स्थान मिल सके गौरतलब है कि जब मन्दिर का निर्माण तब किया गया था जब अंग्रेजी हुकूमत देश मे थी लिए।ये मन्दिर उरई नगर की बड़ी माता मन्दिर के पहले मुहल्ला मातापुरा मे स्थित है

मान्यताओं के अनुसार
हर वर्ष चावल के बराबर शिवलिंग का आकार अपने आप बढ़ जाता है दूसरी बात ये है कि बुंदेलखंड मे एकलौता शिव मन्दिर जहाँ एक नहीं एक साथ दो शिवलिंग इस मन्दिर मे स्थापित है इसलिए जो भी भक्त सच्चे मन से जो कुछ भी मांगता है उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है इसी वजह से मन्दिर मे वर्षो से शिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक और हवन किया जाता है और इसी परम्परा के तहत इस वर्ष भी मन्दिर के प्रबंधक/संरक्षक रामश्री स्वर्णकार पत्नी राम स्वरूप स्वर्णकार के द्वारा रुद्राभिषेक और हवन का आयोजन किया गया और समापन के बाद आरती कर सभी भक्तो मे प्रसाद वितरण किया गया

इस धार्मिक आयोजन मे अजय सोनी, सुनीता,ऋतू, राधा,स्वाति,सरवन,मधु मिश्रा,अश्वनी मिश्रा, आशीष पुरवार.मनोज दुवेदी,अनिल प्रजापति,शशि तिवारी ,इच्छा तिवारी,पूजा,ममता, यामनी,अनिल शर्मा, सोनू शर्मा कई बड़े बुजुर्ग सहित दर्जनों भक्तगण उपस्थित रहे