फूलपुर। मैलहन बाजार निवासी वरिष्ठ पत्रकार महमूद अहमद के घर के बच्चों अदीब बेलाल हिफ्जा लीजा आदि ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।
जिसमें मोहल्ले के कई रोजादारो को बच्चों की हौसला अफजाई हेतु आमंत्रित कर लिया गया।
बच्चों बड़ों ने पत्रकार के आंगन में ही इफ्तार करते हुए नमाज मगरिब अदा करते हुए मुल्क में अमन खुशहाली की दुआ मांगी।
इस मौके पर-फारूक अहमद, मसूद अहमद,अशरफ, एजाज,सेबू,मोहम्मद अयूब, अ0 वहीद, कमर अशरफ ने शिरकत की।