उरई(जालौन)।दिनाँक -09 सितम्बर 2022 को पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आई०टी०आई०, जालौन के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी जी ने फीता काटकर किया।
सर्वप्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण कर एवं दीपप्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया। रोजगार हेतु उपस्थित अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि रोजगार मेला आयोजित कर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार दिलाना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। समस्त बेरोजगारों को रोजगार मिले यही शासन एवं विभाग की मंशा भी है। रोजगार पाकर देश की उन्नति में सहयोग देना समस्त भारतीयों का कर्तव्य है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा० अभय कुमार श्रीवास्तव रोजगार मेले में उपस्थित समस्त अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग आने वाले भविष्य की नीव है।
इसलिये यहां से प्राप्त अपने कौशल का प्रयोग करते हुए अपने परिवार जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करें। उक्त मेले फोनेसिस वर्च्यू प्रा० लि० प्रयागराग, मदरसन सूमी सिस्टम लिमिटेड, बी०के०डी० टायर्स लिमिटेड, याजाकी इण्डिया लिमिटेड, फूजी सिल्वर टेक लिमिटेड, ट्रांजिशन होल्डिंग लिमिटेड, सुबरोस लिमिटेड, लावा मोबाइल प्रा०लिमिटेड, पी०जी० इलैक्ट्रोप्लास्ट प्रा० लिमिटेड, धूत ट्रांसमिशन प्रा०लिमिटेड, ग्लुहैण्ड इण्डिया प्रा०लिमिटेड, आर०एम०एच०आर०सर्विसेज, पेटीएम, रिलायंस ई-कॉम, बायजू, वेल्सपन प्रा० लिमिटेड, वर्धमान लिमिटेड, थार हयूमेन रिर्सोसेज, शाइन एण्ड स्टैण्डर्ड, एम०डी०मैन पावर, डी०एम०डी० इण्डिया प्रा०लिमिटेड, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा०लि०, हिमालयन मैनपावर सर्विसेज, डाबर आयुर्वेदिक इण्टरप्राजेज, एल०आई०सी० जालौन, श्रुति हर्ब्स मैन पावर सर्विसेज सहित 26 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर रोजगार हेतु प्रशिक्षार्थियों का चयन किया। मेले में लगभग 1470 से अधिक अभ्यर्थियों ने चयन हेतु अपना रजिस्ट्रेशन कराया जिनमें से 596 प्रतिभागियों का विभिन्न कम्पनियों में रोजगार हेतु चयन हुआ।
जिलाधिकारी महोदया के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में ओ०डी०ओ०पी० को बढ़ावा देने हेतु अतिथियों को नोडल प्रधानाचार्या नूपुर कश्यप द्वारा ओ०डी०ओ०पी० मूमेंटो प्रदान किये गयें।

अन्त में कोंच प्रधानाचार्य श्री रमेश कुमार द्वारा अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया गया।
इस दौरान कौशल विकास मिशन मैनेजर कपिल नामदेव, राइट वॉक फाउण्डेशन से मानवेन्द्र सिंह, जिला सेवायोजन कार्यालय के समस्त स्टाफ, कौशल विकास मिशन के समस्त स्टाफ एवं अन्य राजकीय आई०टी०आई० उरई समस्त स्टाफ द्वारा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान किया गया।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।