उरई(जालौन)।आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मनाया जाना हैं।
स्वतंत्रता सप्ताह के प्रथम दिवस 11 अगस्त 2022 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
तिरंगा यात्रा की शुरूआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जिला चिकित्सालय उरई तक डा० एन०डी० शर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस यात्रा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० अवनीश कुमार बनौधा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला डा० एन०आर० वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एस०डी० चौधरी, डा० बीरेन्द्र सिंह, डा० अरविन्द भूषण एवं आई०एम०ए० के अध्यक्ष डा० डा० संजीव गुप्ता, जिला प्रशासनिक अधिकारी उत्तम प्रकाश, जिला मलेरिया अधिकारी जी०एस० स्वर्णकार सहित चिकित्सक व पैरामेडिकल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, यात्रा के दौरान वन्दे मातरम के साथ-साथ झण्डा ऊंचा रहे हमारा, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा के नाम के साथ नगर वासियों से राष्ट्र गौरव के प्रतीक तिरंगा की प्रत्येक घर पर फहराने की अपील की गयी।
रैली का समापन जिला चिकित्सालय उरई में किया गया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एन०डी० शर्मा द्वारा सम्बोधित किया गया।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।