
उरई (जालौन)।लखनऊ में हुए पैरा बैडमिंटन में डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के स्टेडियम में ,राज्य स्तरीय पैरा बैडमिंटन एवं दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का शुभारम्भ मशाल जलाकर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मंत्री नरेन्द्र कश्यप मौजूद रहे। उन्होंने बैडमिंटन भी खेला।
अध्यक्षता कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल ने की।
डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय एशिया में अनूठा विश्वविद्यालय है जहां दिव्यांग व गैर दिव्यांग एक साथ पठन- पाठन कर रहे हैं और समवेशी शिक्षा के सपने को साकार कर रहे हैं। शिक्षा के साथ खेलकूद पर भी जोर देते हुए कहा कि पुनर्वास विश्वविद्यालय नित्य नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और निकट भविष्य में दिव्यांग छात्र देश के लिए पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेडल जीतकर विश्वविद्यालय व देश का नाम रोशन करेंगे।जनपद जालौन की ब्लॉक कोंच के ग्राम अमीटा की निवासी स्वाति सिंह बैडमिंटन प्रशिक्षक व पैरा खिलाड़ी स्वाति सिंह ने सिगंल मुकाबले में एक स्वर्ण और डबल मुकाबले में सिल्वर पदक जीता कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।