सोनी न्यूज़
जालौन

श्री शारदा प्रसाद धर्मार्थ सेवा संस्थान उरई एवं एआईसीबी नई दिल्ली के द्वारा दृष्टिबाधित एवं उनके परिवारों के साथ कार्यशाला संपन्न

उरई
दृष्टिबाधित लोगों के साथ उचित व्यवहार और अधिकारों को लेकर उनके परिवार के लोगों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राठ रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में किया गया जिसमें ईसीबी ने दृष्टिबाधितो के परिवार की लोगों को नेत्रहीनों के लिए सामाजिक आर्थिक एवं पुनर्वास से संबंधित कई परामर्श दिए इसमें मुख्य अतिथि सिद्दू शिवहरे अध्यक्ष श्री शारदा प्रसाद धर्मार्थ सेवा संस्थान उरई ने दृष्टिहीनो के परिवारों को बताया कि दिव्यांगों के प्रति कैसा व्यवहार करना चाहिए साथ ही यह भी बताया की संस्था जनपद जालौन की दिव्यांगों की समस्याओं की निदान हेतु हमेशा तत्पर रहती है उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय न्यास भारत सरकार के द्वारा चार प्रकार के दिव्यांग जनों के लिए ₹100000 का बीमा निशुल्क किया जा रहा है जिसका संबंधित दिव्यांगजन लाभ उठाएं संस्था की ओर से ऑनलाइन बीमा का आवेदन करने हेतु एक इंटरनेट कैफे को नियुक्त किया गया है जिसमें ऑनलाइन की फीस भी संस्था द्वारा स्वयं बहन की जा रही है

परियोजना अधिकारी सुधांशु शुक्ला ने दृष्टिहीनोँ के लिए जनपद जालौन में चलाई जा रही कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी*
*संस्था के एडवोकेसी ऑफिसर सुरेश चतुर्वेदी ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 का हवाला देते हुए दृष्टिबाधितो के परिवार के लोगों को प्रेरित किया
कार्यक्रम के अंत में सभी नेत्रहीन दिव्यांगजन पुरुषों को एक साफी एवं महिलाओं को एक एक स्टॉल सहित लंच पैकेट एवं पानी की बोतल भेंट किया गया कार्यक्रम में लगभग एक सैकड़ा नेत्रहीन एवं उनके परिवार के लोग उपस्थित रहे

ये भी पढ़ें :

जनपद जालौन के तीन क्षेत्राधिकारियों का हुआ स्थानंतरण।

AMIT KUMAR

SDM कोंच को सौंपा तंजीम गुलामाने मुस्तफ़ा सोसायटी ने 4 सूत्रीय ज्ञापन

Ajay Swarnkar

कालपी(जालौन) 64 स्थानों में होगा होलिका दहन, पर्वाे को सदभाव से मनाने की बनी रणनीति

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.