उरई(जालौन)।प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश के पत्र द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज दिनाँकः 04 जून, 2022 को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन परिवहन कार्यालय परिसर में किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में सौरभ कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), उमेश कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), संजीत सिंह, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) व कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
सौरभ कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा उपस्थित वाहन चालकों व चालक लाइसेंस के आवेदकों को बताया गया कि यातायात नियमों का पालन केवल प्रवर्तन कार्यवाही से बचने के लिये ही नहीं बल्कि जीवन रक्षा के लिये करें। साथ ही उमेश कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई। तदोपरान्त वाहन चालकांे हेतु निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र चिकित्सक संजय कुमार नेत्र परीक्षण अधिकारी व सहयोगी रोहित कुमार सोनी, अनिल कुमार गौतम द्वारा 45 वाहन चालकों/चालक लाइसेंस के आवेदकों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 04 वाहन चालकों की नेत्र ज्योति कम पायी गयी उन्हें चश्मा लगाने की सलाह दी गई।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।