सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश

राजधानी के व्यापारियों एवं नागरिकों ने “योग” के प्रचार प्रसार करने का बीड़ा उठाया

“भारतीय आदर्श योग संस्थान” का हुआ गठन

प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा द्वारा लोक भवन में की गई संगठन की विधिवत शुरुआत

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, आयुष एवं योग निदेशक श्री सत्यनारायण सिंह , योगाचार्य कृष्ण दत्त मिश्रा एवं योग प्रशिक्षक राज कुमार ,”राज” ने लोक भवन में एक औपचारिक कार्यक्रम में संगठन की शुरुआत की

मुख्य सचिव की उपस्थिति में लोक भवन में हुआ “भारतीय आदर्श योग संस्थान” का बीजारोपण,
“भारतीय आदर्श योग संस्थान” की विधिवत हुई शुरुआत

योगाचार्य कृष्ण दत्त मिश्रा बने “भारतीय आदर्श योग संस्थान” के राष्ट्रीय अध्यक्ष,
योग प्रशिक्षक राजकुमार “राज” बने राष्ट्रीय महामंत्री, आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता संरक्षक

योग पद्धति अपनाना शरीर को स्वस्थ रखने का सर्वोत्तम उपाय :कृष्ण दत्त मिश्रा

राजधानी सहित पूरे प्रदेश के व्यापारियों को योग से जोड़ेंगे :संजय गुप्ता

,राजधानी लखनऊ के व्यापारियों एवं नागरिकों ने राजधानी सहित पूरे प्रदेश एवं देश में योग पद्धति का प्रचार प्रसार करने का संकल्प लेते हुए लोगों को योग से जोड़ने का बीड़ा उठाया योग

लोक भवन में एक औपचारिक कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा जी की उपस्थिति में “भारतीय आदर्श योग संस्थान” का गठन हुआ तथा मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, भारतीय आदर्श योग संस्थान के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष योगाचार्य श्री कृष्ण दत्त मिश्रा, योग प्रशिक्षक श्री राजकुमार राज एवं आयुर्वेद एवं योग विभाग के निदेशक श्री सत्यनारायण सिंह के द्वारा लोक भवन में भारतीय योग संस्थान की विधिवत शुरुआत की गई इस अवसर पर योगाचार्य कृष्ण दत्त मिश्रा ने कहा योग पद्धति को अपनाकर शरीर को पूर्णतया स्वस्थ रखा जा सकता है उन्होंने कहा संगठन का लक्ष्य उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में अपनी पूरी क्षमता के साथ योग का प्रचार प्रसार करते हुए एक एक व्यक्ति को जोड़ने का है मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने नवगठित संगठन को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी तथा अधिक से अधिक लोगों को योग से जुड़ने की अपील की
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा प्रदेश के व्यापारियों को योग पद्धति अपनाने के लिए संगठन प्रेरित करेगा
योग प्रशिक्षक राजकुमार “राज”ने जानकारी देते हुए बताया संगठन प्रत्येक माह अलग-अलग जिलों में योग शिविर आयोजित करेगा
“भारतीय आदर्श योग संस्थान”की कमेटी में संरक्षक के रूप में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, संरक्षक के रूप में संजय कुमार वैश्य (पूर्व सभासद छावनी बोर्ड), सेवानिवृत्त कर्नल अभय सिंह , उद्योगपति गौरव जाजू, गुरदीप सिंह, राजेंद्र सिंह चुने गए तथा अध्यक्ष के रूप में श्री कृष्ण दत्त मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर गोपाल कृष्ण गुप्ता, उपाध्यक्ष के पद पर श्री राधेश्याम चौरसिया, सचिव के पद पर श्री राजकुमार, कोषाध्यक्ष के पद पर श्री चंद्रशेखर, संगठन मंत्री के पद पर श्री अनिल कुमार शर्मा, अशोक कुमार निगम, प्रचार मंत्री के पद पर श्री कृष्णा कुमार गुप्ता तथा कार्यकारी सदस्य रूप में श्री राकेश कुमार साहू, श्री कमलेश कुमार पांडे, श्री धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, श्रीमती गीता त्रिपाठी, चुनी गई

ये भी पढ़ें :

​चुनाव के पहले निकला सपा का तूफ़ान-विरोधियो का विगाड़ सकते है गणित

Divyansh Pratap Singh

Lucknow-स्वर्णकार जाति सर्वाधिक पिछड़ा वर्ग में समाहित हो : मणिलाल वर्मा 

Ajay Swarnkar

जालौन में धनगर समाज के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र न बनने को लेकर किया विशाल धरना प्रदर्शन।

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.