पूजा सोनी ने पहले प्रयास में पास की सिविल परीक्षा

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की रहने वाली है पूजा

हमीरपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर व अंडर ट्रेनी के पद पर तैनात हुई पूजा सोनी

बुंदेलों की सुनो कहानी बुन्देलों की बानी में,पानीदार यहाँ का पानी आग यहाँ के पानी मे।

ये कहावत बुन्देलखण्ड के बारे में यूँही नही कही जाती है जिसका जीत जागता उदाहरण है पूजा सोनी। दरसल
जनपद हमीरपुर में डिप्टी कलेक्टर व अंडर ट्रेनी के पद पर तैनात पूजा सोनी ने यूपीएससी की मेरिट में 401
स्थान पाकर अपने क्षेत्र और अपने जनपद का मान बढ़ाया है। पहली बार के ही प्रयास में पूजा ने आईएएस की परीक्षा पास की और परीक्षा पास करते ही जनपद हमीरपुर में सेवा देने लगी।हालाकि 3 माह पहले ही उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई है। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की रहने वाली है जिसे बुन्देलखण्ड भी कहा जाता है।

पूजा सोनी ने बताया कि सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार को लेकर बहुत ही बेचैन थी कि आखिर क्या परिणाम आयेगा।मगर परिणाम सुखद ही आया।पूजा सोनी ने बताया कि मेरी पढ़ाई में मेरे माता-पिता और भाई का योगदान है। मध्यम वर्गीय परिवार से तालुक्क रखने वाली पूजा ने बताया कि उनकी मां घर के कामकाज और पिता कृषि का काम करते है। परिवार में अभी तक कोई बढ़े पद नहीं है। उनके परिणाम आने की सूचना घर वालों को मिलते ही कोई ठिकाना नहीं रहा है। तैयारी करने वाले युवाओं के लिये कहा कि कामयाब होने के लिये एकाग्रता के साथ पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। पढ़ाई के लिये कोई घंटो का निर्धारण नहीं होता है। बस आप में कामयावी की आग जलनी चाहिये और मेरा भी यही प्रयास रहा है। जब आप बड़ी परीक्षा पास करते है तो आप में आत्म विश्वास बढ़ता है। तो वही दूसरी ओर पूजा सोनी की कर्मभूमि हमीरपुर में इस सफलता के लिये जिलाधिकारी डा. चन्द्रभूषण त्रिपाठी, सीडीओ एमपी मिश्रा, एडीएम रमेश चन्द्र एडीएम न्यायिक नागेन्द्र नाथ यादव, डीडीओ व हमीरपर प्रेस क्लब अध्यक्ष पीड़ी दीक्षित, संगठन मंत्री मोहित द्विवेदी की ओर से मोमेटों देकर शुभकामनाएं और बधाई दी।