उरई(जालौन)।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र जालौन द्वारा विश्व साइकिल दिवस का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर युवाओं द्वारा साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया साइकिल रैली की शुरुआत इंदिरा स्टेडियम से जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई।
इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी रवि दीक्षित द्वारा बताया गया की साइकिल का प्रतिदिन उपयोग करने से स्वस्थ रहने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलती है जिला क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार द्वारा युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर -अरविंद संज्ञा, अनादि पांडे,नेहा,शिवम रिछारिया,आकाश याज्ञिक, पीयूष श्रीवास्तव,तनिश सैनी, अंश राजपूत, अर्पित, सेवा, अर्चना, सिद्धार्थ, आयुष इत्यादि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।