(जालौन) उरई में राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल बुंदेलखन्ड द्वारा उरई मे पोल खोल रैली का आयोजन किया गया
जिस मे मुख्य अतिथी राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी मदनी रहे। मौलाना ने कहा कि हमे सभी धर्मों को साथ ले कर चलना चाहिये,जुल्म किसी पर भी हो जालिम का डट कर मुकाबला करें और मजलूम को न्याय दिलायें। ऐकता का राज चलेगा,मुस्लिम हिन्दू साथ चलेगा के नारे पर कौंसिल बराबर कार्य कर रही है। मौलाना ने कहा कि मुल्क मे हर तरफ नफरत का बीज बोया जा रहा है और सरकार मे बैथे लोग जुल्म व अन्याय कर रहे हैं सब को सबक सिखाना जरूरी है। वहीं मौलाना ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की अभि से तय्यारी करने का अह्वान किया।
इस अवसर पर कई लोगों को देश हित मे किये गये उनके कार्य को देखते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा सम्मानित भी किया। वहीं मौलाना ने उरई मे कार्यालय का उद्खाटन भी किया।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई