उरई (जालौन)-उरई शहर के मोहल्ला शयाम नगर मैं बिजली अन्दर ग्राउंड होने के बाद भी नहीं मान रहे बिजली चोर बिजली चोर अपनी दुकानों मैं से एक छोटा सा छेद करके बिजली के बॉक्स से बिजली चोरी करते नजर आ रहे है ।बिजली विभाग के जेई व ठेकेदार देख कर भी कर रहे अनदेखा कर देते है।बिजली काटने पर लाइनमेन को बिजली चोरो द्बारा मिलती हैं गालियां।
सरकार द्वारा बिजली चोरो से बचने के लिए अंदर ग्राउण्ड लाइन बिछाई गई।पर बिजली चोर सरकार को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं।और सरकार को करोड़ो रूपये का चूना लगाया जा रहा है।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार