
लखनऊ
महापौर संयुक्ता भाटिया ने ईद के पावन मौके पर धर्मगुरुओं के घर पहुँच कर दी ईद की बधाई।
मौलाना कल्बे जव्वाद, मौलाना यासूब अब्बास, मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली, मौलाना हसन के घर पहुँच कर दी ईद की बधाई।
सभी मौलानाओं के परिवार से भी मिलकर महापौर में दी बधाई।
साथ ही अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री दानिश अंसारी, भाजपा नेता बुक्कल नबाब, कब्बन नबाब, रुकसाना नकवी के घर जाकर महापौर ने दी ईद की बधाई।