सोनी न्यूज़
Uncategorized

सड़क सुरक्षा सप्ताह का सदर विधायक व अपर जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ।

उरई(जालौन)।सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ मा0 विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, अपर जिलाधिकारी नमामी गंगे विशाल कुमार यादव की उपस्थिति में कलेक्ट्रट परिसर में प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित सभी जनों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गयी।

मा0 विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि समस्त विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए, द्वितीय दिवस 19.04.2022 को सभी बस/ट्रक/आॅटो/ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों के यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा एवं गुड सेमेरिटन के सम्बन्ध मंे जागरुकता कार्यक्रम, तृतीय दिवस दिनांक 20.04.2022 को सीटबेल्ट एवं मोबाइल डंªकन ड्राइविंग के विरुद्ध सदभावना पूर्ण चेकिंग किया जाना तथा चेकिंग के दौरान उल्लंघन कर्ताओं को कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा संबंधी वीडियो क्लिप को मोबाइल द्वारा दिखाया जाना, चतुर्थ दिवस दिनांक 21.04.2022 को बस/ट्रªक/टैम्पों/टैक्सी/आॅटो/ई-रिक्शा चालकों को फस्र्ट तथा गुड सेमेरिटन की योजना के बारे में प्रशिक्षण दिया जाना तथा स्कूली वाहनों की सड़क सुरक्षा के मानकों के अनुरुप चेकिंग किया जाना, पंचम दिवस दिनांक 22.04.2022 को परिवहन निगम के अधिकारियों के सहयोग से प्रमुख बस स्टेशन पर कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन जिसमें चालकों/परिचालकों एवं यात्रीगणों को जागरुक किया जाए तथा परिवहन निगम के चालकों हेतु बस स्टेशन पर ही हेल्थ का आयोजन किया जाए जिसमे कोविड-19 के बचाव की जानकारी प्रदान की जाए जिसमें उनको कोविड-19 के बचाव की जानकारी प्रदान की जाए तथा अरान्ह् में अनधिकृत रुप से संचालित बसों के विरुद्ध चेकिंग अभियान, षष्ठम् दिवस दिनांक 23.04.2022 को प्रदूषण जाँच केन्द्रों की चेकिंग व मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की चेकिंग। माॅडिफाइ साइलेन्सर/हूटर/प्रेशर हाॅर्न की चेकिंग, सप्तम् दिवस दिनांक 24.04.2022 को ओवरलोडिंग सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों एवं रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप की सद्भावना पूर्ण चेकिंग किया जाना। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चालकों को रात्रि में हैड लाइट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरुक किया जाना तथा अपरान्ह् में समापन समारोह टैम्पो/टैक्सी यूनियत एवं ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन के साथ विचार गोष्ठी एवं स्कूली वाहनों के चालकों का आई.एम.ए. एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सामान्य स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण का आयोजन तथा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर विजय आनन्द क्षेत्राधिकारी सदर, सौरभ कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), उमेश कुमार सिंह सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), भगवत पटेल जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रेमचन्द्र यादव बेसिक शिक्षा अधिकारी, अमित वर्मा यात्रीकर अधिकारी, संजीत सिंह सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), यातायात प्रभारी व समस्त स्टाफ भी उपस्थिति रहे।

ये भी पढ़ें :

श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पांजलि अर्पित की

Ajay Swarnkar

The Importance of Web Antivirus

Ajay Swarnkar

चेतनालय चाइल्ड लाइन द्वारा गरीब परिवारों को राशन

ashish knp

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.