सोनी न्यूज़
Uncategorized

भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के समाजसेवियों ने की निशुल्क प्याऊ जल की व्यवस्था

उरई/जालौन नगर में हर साल की तरह इस साल भी भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के समाजसेवी और उनकी टीम के द्वारा छत्रसाल रोड के पास निशुल्क प्याऊ का इंतजाम किया।

साथ ही समाजसेवी ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ने लगी है साथ ही राहगीरों को पानी पीने को कोई समस्या न हो इसलिए रास्ता चलते लोग पानी पीकर कुछ राहत ले सकें और उनकी दुआओं के तलब गार हैं।
और बताया कि हमारी टीम द्वारा हर साल गर्मी में राहगीरों के लिए निःशुल्क प्याऊ पानी की व्यवस्था की जाती है।
साथ ही बताया कि पिछले पाँच छह साल से हमारी टीम द्वारा निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है।
इस मौके पर-इरफान खान,इमरान अंसारी, अफरोज राईन,छुन्ना मामू ,नाजिम सिद्दीकी,साबिर भाई,मोहसिन सिद्दीकी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

Great things about a VDR for Legal Services Businesses

Ajay Swarnkar

अब बरसात में नहीं होगी परेशानी,बस्तेपुर प्रधान द्वारा कराया जा रहा सीसी निर्माण कार्य

Ajay Swarnkar

भाजपा का राष्ट्रीय स्वयं सेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

Lavkesh Singh

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.