उरई/जालौन नगर में हर साल की तरह इस साल भी भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के समाजसेवी और उनकी टीम के द्वारा छत्रसाल रोड के पास निशुल्क प्याऊ का इंतजाम किया।
साथ ही समाजसेवी ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ने लगी है साथ ही राहगीरों को पानी पीने को कोई समस्या न हो इसलिए रास्ता चलते लोग पानी पीकर कुछ राहत ले सकें और उनकी दुआओं के तलब गार हैं।
और बताया कि हमारी टीम द्वारा हर साल गर्मी में राहगीरों के लिए निःशुल्क प्याऊ पानी की व्यवस्था की जाती है।
साथ ही बताया कि पिछले पाँच छह साल से हमारी टीम द्वारा निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की जा रही है।
इस मौके पर-इरफान खान,इमरान अंसारी, अफरोज राईन,छुन्ना मामू ,नाजिम सिद्दीकी,साबिर भाई,मोहसिन सिद्दीकी मौजूद रहे।