उरई(जालौन)।मंडलायुक्त श्री अजय शंकर पांडेय ने आंगनबाड़ी केंद्र, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गौशाला तथा खेल मैदान सोमई का निरीक्षण किया।
उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में पहुंचकर नौनिहालों को फल वितरण किए साथ ही उन्होंने मिड डे मील में भोजन की गुणवत्ता को भी चेक किया।


उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों का नामांकन शत-प्रतिशत हो इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उसके पश्चात मंडलायुक्त ने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अधिकतर अनुपस्थित रहते हैं।

उन्होंने टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ओपीडी रजिस्टर चेक किया।

जिसमें मात्र 25 मरीज को देखा गया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने औषधि भंडार में स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समय से ओपीडी संचालित रहे।
मरीजों को सभी दवाइयां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से ही दी जाए कोई भी दवाई बाहर से न लिखी जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वयं निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करेंगे।
इसके पश्चात गौशाला सोमई का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि गौशाला में गोवंश के लिए छाया, पानी, हरा चारा का प्रबंध करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
उसके पश्चात खेल मैदान का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि खेल मैदान के अंदर घास लगाई जाए और वृद्धि स्तर पर वृक्षारोपण भी किया जाए। इस दौरान मंडलायुक्त व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पौधे रोपण किए उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं।

उन्होंने कहा कि खेल मैदान में ओपन जिम रहे गांव के बच्चों को खेलने का अवसर प्राप्त होगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकुर कौशिक,जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।