सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश

जेहटा रोड स्थित अवैध प्लाटिंग को एलडीए ने किया ध्वस्त

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रखने के निर्देशों के तहत आज काकोरी क्षेत्र में अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इस विषय में जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी कमल जीत सिंह ने बताया कि थाना-ठाकुरगंज क्षेत्र के अन्तर्गत अरूण कुमार निगम पुत्र स्व0 आर0बी0 लाल निगम एवं विद्या देवी पत्नी किशन द्वारा श्याम गौरी फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पम्प) के पास, खाता संख्या-00568 की गाटा संख्या-635, ग्राम-मौरा, (220) जेहटा रोड, परगना व तहसील लखनऊ पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध रूप से प्लाटिंग विकसित कराने का कार्य किया जा रहा था। अवैध निर्माण किये जाने पर इनके विरूद्ध प्राधिकरण के विहित न्यायालय में वाद संख्या 140/2021 योजित किया गया था। स्वीकृत मानचित्र न दिखाये जाने पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी को पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे।

उपरोक्त ध्वस्तीकरण के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आज सहायक अभियंता राजेश सिंह तोमर के नेतृत्व में क्षेत्रीय अवर अभियंता भानु वर्मा, संजय गुप्ता व रवीन्द्र श्रीवास्तव के साथ प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल की सहायता से ध्वस्त किया गया।

ये भी पढ़ें :

सपा ने घोषित किया प्रतापगढ़ में MLC उम्मीदवार।

Ajay Swarnkar

जालौन-वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय श्री मधु प्रकाश श्रीवास्तव जी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।

AMIT KUMAR

लखनऊ : सीएम हेल्पलाइन 1076 का ऑफिस सील। ऑफिस में 18 लोगो निकले कोरोना संक्रमित।

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.