सोनी न्यूज़
जालौन पॉलिटिक्स

जालौन:शत-प्रतिशत मतदान कर अपनी पसंद का विधायक चुने कार्यकर्ता: भइयाजी 

उरई(जालौन)। सामाजिक न्याय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भइयाजी ने मंच के सभी कार्यकर्ताओं एवं जिले के आम मतदाताओं से 20 फरवरी को होने जा रहे मतदान में शत-प्रतिशत मतदान कर अपनी पसंद के ऐसे विधायक को चुने जो आपसी हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहे। वह आज सामाजिक न्याय किसान मंच के जिला संयोजक संतोष कुमार राजपूत के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
 उन्होने कहा कि आज सत्तारूढ़ राजनैतिक दल द्वारा देश को महंगाई,बेरोजगारी के दलदल में धकेला जा रहा है। धर्म के नाम पर आम आदमी को गुमराह कर उनके निबाले पर चोट की जा रही है। जिससे आने वाला समय और भयावह हो सकता है। उन्होने कहा कि अगर किसी प्रत्याशी से नाराजगी है तो उसे खदेड़ने की जरूरत नही है बल्कि जो दूसरा प्रत्याशी वोट मांगने आपके दरबाजे आ रहा उसे अपनी समस्याओं से अवगत कराएं और उससे उनके निराकरण के लिए संकल्प कराएं। जिससे विधायक बनने पर आपसी समस्याओं को सुन सके। उन्होने कहा कि आज लोग बिजली पानी से परेशान है। नहरों में जब जरूरत थी तब पानी नही आया। खाद, बीज के भाव आसमान पर रहे। गढ्डामुक्त सड़कों का ढोल पीटने वाली भाजपा सरकार उरई की सड़कों को गड्ढामुक्त नही कर पायी। आज शिक्षा खत्म हो रही है बेकारी, बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं ठप्प है। ऐसे में हमे लापरवाह सरकार को हटाने के लिए शत-प्रतिशत मतदान करना होगा तभी मनपसंद विधायक जीत पायेगा। उन्होने कहा कि सामाजिक न्याय एवं किसान मंच किसानों, मजदूरों, व्यापारियों युवाओं, छात्रों के हक एवं अधिकार की बात करने वाले राजनैतिक दल को इस विधानसभा चुनाव में समर्थन दिया जाएगा जिससे प्रदेश में आम आदमी की सरकार बन सके और उसकी समस्याओं का समाधान हो सके। इस दौरान वरिष्ठ नेता मानसिंह निरंजन, ओमप्रकाश साहू, महेश सिंह परिवार एवं जिला संयोजक संतोश राजपूत मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

जालौन-साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन धोकाधड़ी के मामले में पीड़ितों के वापस दिलाये रुपये।

Ajay Swarnkar

अखलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

Ajay Swarnkar

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम योगी का धन्यवाद किया

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.