उरई(जालौन)।जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 सकुशल संपन्न कराने हेतु नवीन गल्ला मंडी का निरीक्षण किया।
उन्होंने मंडी सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि मंडी परिसर में साफ सफाई लाइट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नवीन गला मंडी परिसर के अंदर जितनी भी सड़क खराब है उसे जल्द से जल्द सही कराया जाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को कहा कि परिसर के अंदर पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम भी लगाए जाएं। उन्होंने पोलिंग पार्टियां रवाना होने से पहले तीनों विधानसभा को अलग-अलग बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। ताकि पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली जाएं। पोलिंग पार्टियां रवाना होने से पहले वाहन खड़ा होने के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर अजीत सिंह सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।