सोनी न्यूज़
क्राइम जालौन

गहोई फैशन हाउस में चोर ने लगाई सैंध लाखों रुपये किये फुर्र

 क्षेत्राधिकारी सहित फोरेंसिक टीम ने डाला कुठौंद में डेरा
कुठौंद जालौन। जनपद के थाना क्षेत्र कुठौंद के कस्वा कुठौंद स्थित गहोई फैशन हाउस जो कि उरई औरैया स्टेट हाईवे पर स्थित है। जहां पुलिस के कदमों के नीचे से जमीन खींचने जैसा मामला जैसे ही थाना क्षेत्र के लोगों के कानों में पहुंचा सनसनी फैल गयी। वहीं व्यापारियों के बीच जैसे ही खबर ने दस्तक दी वैसे ही कस्बा क्षेत्र के व्यापारियों ने एक जुट होना शुरू कर दिया। चूंकि मामला थाने से सटा हुआ है। इसलिए लोगों के बीच तरह-तरह की बातें घूमने लगी। आखिर पुलिस गश्त करने और शांति फैलने के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है। फिर भी चोरों के हौसलें बुलंद हैं। थाना के ठीक बगल में चोरी हो जाना हजम ना होने जैसा है। गहोई फैशन हाउस के मालिक नीरज गुप्ता जो कि व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष होने के साथ कुठौंद के बड़े व्यापारियों में गिने जाते हैं। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रमेशचंद्र मिश्रा तुरन्त घटना स्थल पर मौके पर आए क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार द्बारा घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। जो प्रार्थना पत्र नीरज गुप्ता द्वारा थाने में दे दिया गया उसमें कहा गया कि गहोई फैशन हाउस में से चोर के द्वारा लगभग पांच लाख रुपये की नगदी चोरी होना लिखा गया है। साथ ही घटना के सम्बंध में विवरण में बताया कि कई वर्ष पूर्व में भी उसके घर पर डकैती जैसी घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध जिसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया और चोरी के मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने संज्ञान लेते हुए घटना स्थल पर तत्काल प्रभाव से फॉरेंसिक फिंगर प्रिंट टीम ने पहुंचकर फैशन हाउस में सैम्पल लेना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें :

जालौन-योगी सरकार में पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी।

Ajay Swarnkar

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संगोष्ठी में जुटे भाजपाई

Ajay Swarnkar

पांच गांव के लोग इस रोड से निकलने में रोज होते है परेशान

Lavkesh Singh

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.