शराब की 20 भट्ठियों को तोड़ 10000 किग्रा लहन नष्ट कर 180 लीटर अवैध कच्ची शराब हुई बरामद
प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जनपद गोरखपुर में कच्ची शराब के अड्डे पर आबकारी का छापा पड़ा, मौके पर 10 हजार किग्रा0 लहन को नष्ट किया गया।
यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव आबकारी श्री संजय आर0 भूसरेड्डी नेे बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद गोरखपुर में ’ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी सदर श्री कुलदीप मीणा’ के नेतृत्व मे अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत ’आबकारी निरीक्षक सेक्टर 02 राकेश कुमार त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 02 कैम्पियरगंज मिथिलेश कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 05 सहजनवां आरविंद सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 07 खजनी कृष्ण कुमार सिंह के साथ अवैध व कच्चे शराब के विभिन्न संदिग्ध स्थलों पर दी जा रही दबिश के क्रम में आज 23 दिसम्बर, 2021 को ’थाना राजघाट एवं रामगढ़ ताल’ अन्तर्गत अमरूदतानी में दबिश की कार्यवाही की गयी। जिसके अन्तर्गत कुल 36 पालीथीनों में ’लगभग 180 लीटर अवैध कच्ची शराब’ बरामद की गयी। इसके साथ ही छापेमारी के दौरान 20 शराब की भट्टियां भी तोड़ी गयी।