जगम्मनपुर ,जालौन । बुंदेलखंड के जालौन के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पंचनद पर सात दिवसीय मेला का आज शुभारम्भ हो गया है । क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन ने सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रों के बीच फीता काटकर मेला का भव्य उद्घाटन किया तदोपरांत श्री बाबा साहब मंदिर में विराजमान संत श्री मुकुंदवन जी के चरणों में माथा टेका। इस अवसर पर प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी उन्होने उद्घाटन किया। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन ने कहा कि पंचनद विश्व का अद्वितीय तीर्थ क्षेत्र है इसके विकास के लिए प्रदेश सरकार सतत प्रयत्नशील है किंतु स्थानीय ग्रामीणों के असहयोग के कारण विकास को गति नहीं मिल पा रही है, उन्होंने कहा कि जगम्मनपुर से पंचनद पुल तक दो लेन सीसी रोड का निर्माण दिसंबर माह से प्रारंभ हो जाएगा । इस अवसर पर श्री बाबा साहब मंदिर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष रामअवतार तिवारी ने उपस्थित अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मनोज सिंह सेंगर ने की एवं श्री बाबा साहब मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरगोविंद सिंह ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर, ब्लाक प्रमुख माधौगढ़ चिंतामन दोहरे ,विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह राजावत, प्रमोद सिंह सेंगर पूर्व सदस्य जिला पंचायत ,विजय द्विवेदी भाजपा मंडल महामंत्री, जगदीश सिंह सेंगर गुढा, संतोष प्रजापत भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, अमर सिंह पाल मई ,हरेंद्र सिंह चंदेल जगम्मनपुर, मनोज चौरसिया ,बृजेश प्रजापत पूर्व सदस्य जिला पंचायत, महेंद्र सिंह सेंगर पतराही ,राहुल सेंगर भिटौरा, मोहित पाल बीडीसी, राहुल शाक्यवार बीडीसी माधौगढ़ ,विक्रम सिंह पूर्व प्रधान रुद्रपुरा , अनूप कुमार झा मिंटू पूर्व प्रधान जगम्मनपुर, रामकुमार बाबा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे
पंचनद मेला का वैदिक मंत्रों के बीच भव्य शुभारंभ
Related Posts
जालौन को सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में मिला दूसरा स्थान, समय बद्ध पारदर्शी एवं ईमानदारी सें बेहतर क्रियान्वयन का परिणाम
उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मासिक रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, वही बुंदेलखंड में लगातार कई महीनों से शीर्ष स्थान पर काबिज है। यह उपलब्धि…
शिक्षा विरोधी है योगी सरकार: प्रवीण रायकवार आम आदमी पार्टी
निशुल्क और बेहतरीन शिक्षा आम आदमी का है अधिकार: प्रवीण रायकवार आम आदमी पार्टी (आप) जालौन के साथियों ने जिलाध्यक्ष ऐडवोकेट विनय करमेरी के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट उरई में देश…