हमीरपुर : पूर्व सांसद व विधायक रहे राज नारायण बुधौलिया
रज्जू का हुआ निधन
देर रात हृदय गति रुकने से हुआ निधन,
राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर,
हमीरपुर की राजनीति में बड़ा दबदबा था रज्जू महाराज का,
हमीरपुर की राठ विधानसभा के रहने वाले थे राजनारायण बुधौलिया उर्फ रज्जू महाराज।