उरई (जालौन)। बहुजन समाज पार्टी जनपद जालौन की जिला स्तरीय बैठक आज बुधवार को
शहर के अजनारी रोड़ उरई स्थित बौद्ध विहार गेस्ट हाउस में आयोजित की गयी। जिसमें
मुख्य अतिथि के रूप में लालाराम अहिरवार( मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी एवं चित्रकूट मण्डल), मोहन लाल रायकवार (मुख्य सेक्टर प्रभारी बुण्देलखंड भाई चारा),डॉ. बृजेश जाटव मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल, रविकांत मौर्या मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी, नरेश बाबू राठौर मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी दयाराम अहिरवार सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल मौजूद रहे जबकि बैठक की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी ने की। बैठक को सम्बोधित करते लालाराम अहिरवार ने कहा कि नये मतदाताओं को जोड़ना है। उन्होंने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस के बसपा तीसरे नम्बर की पार्टी बन कर उभरी है। इस लिए युवा साथियों को बताना होगा कि बसपा का उद्देश्य क्यां है बसपा की नीति और रीति के बारे बताना होगा तथा 2022 के चुनाव में सफलता हासिल करनी है। उन्होंने कहा कि चार बार की बसपा सरकार में जो काम किया है उसके बारे में बताना होगा जिसने बड़े बड़े बाहुबली और माफियाओं को नष्ट करने काम किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में बाहुबली और माफिया पनप रहे है कानून का राज समाप्त हो गया है प्रदेश कानून ब्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप उभर कर आयेगी और प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती के नेतृत्व में सरकार बनेगी। सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का
निर्वाहन निष्ठा के साथ करे साथ बूथ कमेटियों को मजबूत बनाने का काम करें।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे बसपा जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जनपद की तीनों विधानसभा सीटों को 2022 चुनाव जीतना है जिससे बहन मायावती को पांचवीं बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सके।
उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि बूथ को मजबूत बनाने का काम करे साथ ही अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने के लिए जुट जाये तथा गांव-गांव पहुंच कर बसपा सुप्रीमो मायावती की नीतियों को आम जनता के बीच में ले जाये। उन्होंने कहा कि सभी लोग भेदभाव भुलाकर कर एकजुटता के साथ पार्टी संगठन के लिए काम करे।जिससे बहन मायावती के हाथों को मजबूत बनाया जा सके। इसके पहले डा. बृजेश जाटव मंडल मुख्य सेक्टर प्रभारी सहित अतिथियों ने बैठक को सम्बोधित कर बसपा को मजबूत बनाने की बात कही।

👉🏻बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व पूर्व जिलाध्यक्ष संजय गौतम, महेन्द्र सोमई , जमीर आलम चेयरमैन कदोरा, राघवेन्द्र सिंह टिमरो, मनीष आनंद, बृजमोहन कुशवाहा, महेन्द्र सिंह दोहरे, रूद्र प्रताप दोहरे, सरदार सिंह दोहरे विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़,
जिला पंचायत सदस्यों प्रमुख रूप से में मनोज याज्ञिक, अतर सिंह पाल जी, प्रियंका गौतम, सुदामा चौहान, आनंद पटेल बोहरा, विकल कुमार प्रजापति, संजय राय( पूर्व जिला मीडिया प्रभारी ) मूलशरण कुशवाहा (पूर्व जिलाध्यक्ष) डॉ सतीश श्रीवास विधानसभा अध्यक्ष कालपी, किशन लाल पाल विधानसभा अध्यक्ष उरई कमल दोहरे, डॉ देवेन्द्र कुमार,रामसिया दोहरे, गिरजाशंकर दोहरे,शयामसुन्दर कुशवाहा, मानवेंद्र निरंजन, प्रमोद सिंह राजावत, विकल प्रजापति, रामओतार बौद्ध, डाॅ श्रीराम दिवाकर, डॉ अवनीश दीक्षित,राहुल मिश्रा , राजकुमार दोहरे, मानवेन्द्र पाल सभासद, विनय गौतम, राकेश उपाध्याय, जयप्रकाश कुशवाहा दाऊ, सत्यभान दोहरे लुहारी, आनंद परिहार, डा. श्रीराम दिवाकर, नितेश नारायण कुशवाहा, सौरभ चौधरी, जितेन्द्र राय, राजेश बैरागढ़, शीलेन्द्र गौतम दमरास, रवि बरसेना कूसेपुरा, अल्ताफ हुसैन, सौरभ चौधरी, सौरभ दिवाकर, ब्रजेश प्रजापति, मनीष जाटव, मित भारती, मोन्टू गौतम हाथी बाला, जनवेद रायपुरिया, कुलदीप कुलकर्णी, राम दास बौद्ध होरी लाल मास्टर साहब, कृपाशंकर बोस, जितेंद्र दयालु, आदि हजारो कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।