● आर्थिक तंगी के चलते चौकीदार की हो गई थी मृत्यु, चौकी इंचार्ज बहादुरपुर कंझारी ने पहुंच कर दिया कंधा-
जनपद जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम चंदावली निवासी चौकीदार लल्ला कई महीनों से बीमार चल रहा था हम आपको बताते चलें कि काफी समय से बीमार चल रहे चौकीदार ने गरीबी की वजह से इलाज नहीं ले पाया बीमारी से लड़ते-लड़ते आखिर चौकीदार की मृत्यु हो गई है बता दें कि लल्ला पुत्र श्री सेवाराम निवासी ग्राम पंचायत चंदावली विकास खंड रामपुरा की आज समय पर इलाज ना लेना ले पाने के वजह से मृत्यु हो गई है मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत चंदावली ग्राम प्रधान बालक राम प्रजापति एवं जिला पंचायत सदस्य जगम्मनपुर राघवेंद्र पांडे, कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण तिवारी, चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार यादव साथ में अपने पुलिस महकमे के साथ पहुंचकर मृतक चौकीदार के परिवार को शांतना एवं आर्थिक मदद की तथा परिवार के साथ हर मोर्चे पर खड़े रहने की भी बात कही साथ ही समय से अवगत ना होने के कारण उनका उपचार नहीं किया जा सका और ना कोई व्यवस्था हो सकी चौकी इंचार्ज ने पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि दी अपने पुलिस बल के साथ अपने साथी चौकीदार को कंधे पर ले जाकर अंतिम यात्रा के लिए विदा किया चौकीदार के घरवालों को सांत्वना देकर समझाया- बुझाया और शासन और प्रशासन से मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया है ऐसी गरीब स्थिति में शासन और प्रशासन को ऐसे व्यक्तियों की हमेशा मदद करना अति आवश्यक है हमारे प्रदेश की योगी सरकार गरीब लोगों पर विशेष ध्यान दे रही है देखते हैं इस गरीब लाचार परिवार पर क्या मदद दिए जाने की घोषणा होती है।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*