उरई(जालौन)।परिवर्तन समाज पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष उमाशंकर राठौर द्वारा धर्मा पैलेस उरई में आयोजित की गई।

जिसके मुख्य रूप अतिथि हरिशंकर शाहू प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी बुंदेलखंड एवं विशिष्ट अतिथि इं0 अमित राठौर(गुपलापुर) जिला प्रभारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के संस्थापक स्व0 इंo रामलाल साहू एवं पिछड़े दलित समाज के मसीहा के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए गये।
पार्टी के जिलाध्यक्ष,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महामंत्री द्वारा मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों को माल्यर्पण कर सम्मानित किया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष हरिशंकर शाहू व अन्य वक्ताओं ने पार्टी की नीतियों,सिद्धान्तों के बारे में विस्तार से कार्यकर्ताओं कोक बताया कि पी.एस.सी . बिना किसी धर्म जाति ऊँच नीच भेदभाव के सभी वर्गो खासकर सत्ता व समाज मे वंचित पिछड़ी जातियो अल्पसंख्यको,दलितों सत्ता में दादागीरी उन सभी को समान शिक्षा,चिकित्सा रोजगार के अवसर के लिए संघर्ष कर रही हैं।
किसानों,कर्मचारी,मजदूरों की हितों की रक्षा व अधिकारों की लगाई लड़ रही।
साथ ही 2020 के विधानसभा चुनावों में पार्टी पूरे मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी और चुनाव लड़ेगी।
वैठक में शामिल होने बाल युवाओं को पार्टी में उचित सम्मान का सदस्यता व पदाधिकारी मनोनीत किया गया।
जिसमें भीम सेना से श्री नसीम जान,सत्येन्द्र चौधरी ,बीएसपी के नरेंद्र दोहरे शामिल हैं।
सभी मनोनीत पदाधिकारीयों मुख्य अतिथि,प्रदेश उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष द्वारा मनोनयन पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
वही जिला कमेटी में राजाबाबू राठौर,मुमताज अहमद को जिला उपाध्यक्ष व सौरभ सोनी को मीडिया प्रभारी,व विविध सलाहकार बनाया गया।
सुरेश राठौर को को मंत्री बनाया गया।
युवा मोर्चा में में सौरभ राठौर उरई को वरिo उपाध्यक्ष निशांत शाहू मंत्री ब्लॉक रामपुरा में अवनीश यागिक (प्रधान धरमपुर जागीर)अध्यक्ष व नरेंदबाबू को मंत्री ब्लॉक नदीगांव,में प्रदीप राठौर अध्यक्ष(धनौरा),एवं कालपी क्षेत्र से शाहरूख खान उपाध्यक्ष मनोनीत किये गये।
अल्पसंख्यक मोर्चा में उरई के हमीद मोहम्मद तफैल जिलाध्यक्ष,व्यापार प्रकोष्ठ में दिलीप साहू अध्यक्ष मनोनीत किये गए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से-चन्द्रभान राठौर, लोकेंद्र राठौर,प्रदीप राठौर,मिथुन कठौरिया,बंटी,नरेन्द्र,श्याम जी ,निखिल,सतेन्द्र चौधरी,जीतू,गौरव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।