जगम्मनपुर(जालौन)।जनपद जालौन के कवि/गायक जगतपाल सिंह ‘जगत’ को मध्य प्रदेश के छतरपुर में बुंदेली संध्या के अवसर पर सम्मानित किया गया ।
बुंदेलखंड (मध्य प्रदेश/उत्तर प्रदेश) के सुप्रसिद्ध लोकगीत सम्राट पंडित देशराज पटेरिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर छतरपुर में आयोजित बुंदेली संध्या के मंच पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री एवं अनेक क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री ,पूर्व सांसदों , पूर्व विधायकों, जिला कलेक्टर सहित कई प्रदेशों की नामचीन हस्तियों एवं अनेक अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद जालौन के प्रसिद्ध लोकगीत गायक एवं कवि जगतपाल सिंह ‘जगत’ को बुंदेली गीत गायन के लिए सम्मानित किया गया।
जगतपाल सिंह ने ग्राम असनेट(भिंड) मध्यप्रदेश में जन्म लेकर उत्तर प्रदेश के जल संस्थान विभाग में ऑपरेटर पद पर सेवा की एवं जगम्मनपुर जालौन में लगातार 35 वर्षों से सेवारत रहकर यहीं से सेवानिवृत्त हुए और अब ग्राम जगम्मनपुर में ही स्थाई निवास बनाकर रह रहे हैं। जगतपाल सिंह ‘जगत’ को बुंदेली संध्या मंच पर सम्मानित होने से जनपद जालौन का मान बढ़ा है।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।