उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में ई-गर्वनेन्स परियोजनाओं/सेवाओं की स्थिति आदि की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्णय लिया गया कि निर्वाचन के दृष्टिगत महत्वपूर्ण कार्यो को सम्पादित करने हेतु जनपद के प्रत्येक तहसील में 03 कम्प्यूटर सेट, 01 प्रिन्टर तथा 01 फोटोकापी मशीन उपलब्ध कराये जाये जिससे तहसीलों में निर्वाचन तथा प्रतिदिन सम्पादित होने वाले महत्वपूर्ण कार्यो को शासकीय हित में सम्पादित किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि उक्त खरीदे जाने वाले इलेक्ट्राॅनिक सामानों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये तथा उक्त सामान नियमानुसार क्रय किये जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) पूनम निगम, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कृष्ण मोहन मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।