उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में ‘‘जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति’’ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारां पूर्व सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी।
अध्यक्ष जिला ‘‘जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति’’/ जिलाधिकारी द्वारा एन.एच.ए.आई. व पुलिस विभाग को हाइवे पर ढ़ाबों के सामने बने अवैध कटों को समाप्त करने व अवैध ढ़ाबों को चिन्हाँकित कर हटाये जाने के निर्देश दिये गये है। साथ ही पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा जिन स्थानों पर सांकेतिक चिन्ह् लगाये गये हैं उनकी सूची उपलब्ध कराये जाने हेतु पी.डब्ल्यू.डी. के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया व मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को जिला अस्पताल के बाहर पार्किंग हेतु स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिये गये व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को श्रम विभाग के साथ बैठक कर ई-रिक्शा चालकों को किन योजनाओं के तहत लाभ दिया जा सकता है दिये जाने हेतु निर्देश दिये गये व उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, उरई को बस आपरेटर्स यूनियन के दो सदस्यों की उपस्थिति में प्राइवेट बस स्टैण्ड के पार्किंग हेतु जगह चिन्हित कर अवगत कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0रा0स0प0नि0, उरई को सार्वजनिक सेवायानों से हुई दुर्घटनाओं के लम्बित प्रकरणों को त्वरित गति से निस्तारण कर अवगत कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ऊषा सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक,जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र, क्षेत्राधिकारी सदर सन्तोष कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, रा0स0प0नि0 उरई,यात्रीकर अधिकारी उरई, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उरई, एन.एच.ए.आई. के प्रतिनिधि, अध्यक्ष,बस/ट्रक आपरेटर एसोसिएशन,विद्यालयों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।