जिला पंचायत सदस्य कैलाश राजपूत ने कहा सड़क नहीं तो होगा आंदोलन

 

उरई(जालौन)।उरई से ददरी जर्जर सड़क निर्माण को लेकर शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य ऐर कैलाश राजपूत के नेतृत्व में पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा संजय गौतम,पूर्व जिला मीडिया प्रभारी संजय राय,जिला पंचायत सदस्य मनोज याज्ञिक,महेन्द्र सोमई , राकेश उपाध्याय,अंशू गौतम, आनंद परिहार,जय प्रकाश कुशवाहा,लालू राजा,देवेन्द्र सिंह सभासद प्रतिनिधि, कपिल राजपूत, महेन्द्र राजपूत, दिनेश राजपूत ऐर, लोकेश राजपूत, गोलू राजपूत, निर्देश राजपूत विनय गौतम, शशिकान्त पाल, रविन्द्र गौतम(पेन्टर),आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी उरई सत्येन्द्र सिंह को भेंट करते हुए बताया है कि जिला पंचायत क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले लोक निर्माण विभाग की सड़क मुख्यालय उरई से ऐर-टीकर तथा कई गांवों को जोड़ते हुए ददरी तक लगभग 22 किलो मीटर तक जर्जर हालत में है तथा इस मार्ग पर बालू खनन का कार्य सर्वाधिक होता है जिस पर ट्रक और वाहनों के गुजरने से जल्द खराब हो जाती है तथा आये दिन दुघर्टनाएं होती रहती है तथा बारिश के समय में आवागमन रुक सा जाता है। जिससे क्षेत्र वासियों को उपचार एवं शिक्षा के अलावा अन्य कार्यों के लिए मुख्यालय तक जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जिला पंचायत सदस्य कैलाश राजपूत ने बताया कि सड़क निर्माण न होने की बजह से दो बार विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव का वहिष्कार भी किया जा चुका है जो अत्यंत चिंतनीय है।उन्होंने जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जल्द सड़क निर्माण करवाये जाने की मांग उठाई है अन्यथा की स्थिति में आंदोलन करने की भी बात कही है।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।