पुलिस के लिए सरदर्द बने B.Ed TET 2011 अभ्यर्थी 
अभ्यर्थियों ने किया बीजेपी कार्यलय के अंदर हंगामा ।
अभ्यर्थियों ने बीजेपी कार्यालय के अंदर घुस कर कर रहे प्रदर्शन 
पुलिस ने किया लाठीचार्ज।।
महिला अभ्यर्थियों से अभद्रता।
कई अभ्यर्थी पुलिस के लाठी चार्ज से घायल।
  राजधानी लखनऊ में आज यूपी टेट 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने बीजेपी कार्यालय का घेराव करते हुए राज्य की योगी सरकार पर दबाव बनाते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की l आपको बता दे कि अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर बीजेपी कार्यालय पहुचे थे जहां वे काफी देर तक जमे रहे l इस दौरान अभ्यर्थियों की पुलिस से नोक झोंक भी हुई और पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया जिससे तमाम अभ्यर्थी घायल हो गए l
– वही अभ्यर्थियों का कहना है कि वे यूपी टेट 2011 पास अभ्यर्थी हैं और वे पिछले 8 सालों से संघर्ष कर रहे हैं l उन्होंने कहा कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया है कि राज्य सरकार 72825 अभ्यर्थियों की भर्ती करनी चाहिए l उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को भर्ती करने की लिबर्टी दी है लेकिन राज्य सरकार ने ये सोच लिया है कि सरकार भर्ती करे चाहे न करे l उन्होंने कहा कि वे हर बार प्रदर्शन करते हैं और हर बार उन्हें आश्वासन मिलता और लाठियां मिलती हैं l उनका कहना है कि अगर इस बार उन्हें लिखित आश्वासन नही मिलता है तब तक वे अपनी जगह से नहीं हिलेंगे l
बाइट- प्रदर्शनकारी