उरई(जालौन)।लम्बे समय बाद काँग्रेस की राष्ट्रीय टीम में शामिल हुआ जालौन।
लगभग 35 सालों से काँग्रेस की राष्ट्रीय टीम में जनपद जालौन शामिल नहीं था।
पर अब यह इस वनवास को खत्म करते हुए पार्टी ने जालौन गरौठा भोगनीपुर के पूर्व साँसद बृजलाल खाबरी को अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत करने के साथ बिहार राज्य का सह प्रभारी घोषित किया ।
आपको बता दें खाबरी अभी तक पार्टी के दलित इकाई में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे। खाबरी 2016 में बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। खाबरी की संगठन पर मजबूत पकड़ मानी जाती है। वे बसपा की ओर से बुंदेलखंड क्षेत्र देखते थे।
कांग्रेस अध्यक्ष का भी होना है मनोयन : कांग्रेस हाईकमान बिहार में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर भी जल्द ही नई नियुक्ति करने वाली है। वर्तमान में मदन मोहन झा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। सूत्र बता रहे हैं कि इस बार तारिक अनवर, राजेश राम, रंजीत रंजन अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे है।
रिपोर्ट -अमित कुमार जनपद जालौन।