गरीब परिवारों के लिए एडीएम को सौपी खाद्यान्न सामग्री
उरई (जालौन)। कोरोना महामारी के दौर में आम गरीब और असहाय ब्यक्ति बुरी तरह से टूट चुका है जिनके पास परिवार का भारण पोषण करने लाले पड़ते दिखाई दे रहे है।ऐसे गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए जनपद में समाजसेवी के नाम से पहचान बनाने वाले यूसुफ अंसारी अलमारी वालों ने आगे कदम बढ़ाते हुए अपने साथियों शायर एवं कवि शफीकुर्रहमान कश्पी, हलीम अंसारी मिस्त्री, मुन्ना अंसारी, नासिर अंसारी, अलीम अंसारी, सतीश वर्मा, आसिफ अंसारी, रियाज खान, अब्दुल हाई अंसारी समाज के नेता, यामीन अंसारी, अलीम सर सहित आदि के साथ आज शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह को 50 गरीब ब्यक्तियों के लिए खाद्यान्न सामग्री भेंट की। जिसमें आलू, प्याज, अरहर की दाल, चावल, गर्म मसाला, मिर्चा के अलावा एक बोरी आटा सहित अन्य सामग्री के पैकेट भेट किये। उन्होंने इस दौरान कहा कि कोरोना महामारी के दौर में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों के सामने खाने की समस्या खड़ी हो गयी है ऐसे समय में समाजसेवी लोगों बढ़चढ़ आगे आकर ऐसे गरीब लोगों की मदद करना चाहिए। इस मौके अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह समाजसेवी यूसुफ अंसारी और उनकी टीम के लोगों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में सभी को आगे आकर गरीबों के लिए कुछ ना कुछ मदद करनी चाहिए इससे बड़ा कोई उपकार का काम नहीं है।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।