जनपद जालौन की कोंच कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक जालौन अमरेन्द्र प्रसाद ने किया। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद ने थाने से सम्बन्धित अभिलेखों का निरीक्षण किया। अभिलेखों के रख रखाव से वह सन्तुष्ट नजर आये। उन्होनें शस्त्रों के रख रखाव एवं उनसे सम्बन्धित जानकारी भी सम्बन्धित पुलिसकर्मियों से ली। उपस्थित शिकायतकर्ताओं की शिकायत को भी उन्होनें गम्भीरता से सुना। इसके बाद वह थाने की खाली पड़ी जगहों पर गये और साफ सफाई का भी जायजा लिया। उन्होनें थाने की जगह पर तेज गति से निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होनें कोतवाली में खटारा पड़े वाहनों की नीलामी प्रक्रिया कराने की भी बात कही। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये बताया कि उन्होनें अभिलेखों का निरीक्षण, साफ सफाई, राजकीय सम्पत्ति एवं शस्त्रों के रख रखाव के सम्बन्ध में जानकारी ली है जिसमें कई विन्दुओं पर सन्तोषजनक कार्य रहा है तो कई विन्दुओं पर कमी भी सामने आयी है। जिन्हें दूर करने के निर्देश दिये गये हैं।
बाइट. अमरेन्द्र प्रसाद, एसपी, जालौन