कानपुर देहात जनपद की कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के सहजादपुर गांव के पास नेशनल हाईवे के ब्रिज पर एक अनियंत्रित टैंकर डिवाइडर से टकरा गया, टक्कर इतनी जोरदार थी की टेंकर के पिछले दो पहिये टेंकर से अलग हो गये और बिना पहिये के टेंकर काफी दूर तक घसीटता चला गया और हाइवे पर टेंकर के घसीटने की चिंगारी से अचानक भीषण आग लग गई । आग लगने पर चालक और क्लीनर ने टेंकर से कूद भाग कर अपनी जान बचाई । और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया टैंकर में पाम आयल भरे होने के कारण टेंकर के ब्लास्ट के डर से आसपास के गांव के लोग दहशत ज्यादा हो गए और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल फैल गया | घटना के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया , ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया | समय से पहुची अग्निशमन के चलते एक बड़ी घटना होने से टली
वाईट – शिवदरस ( अग्निशमन अधिकारी )
बाईट – ग्रामीण ( प्रत्यक्षदर्शी )