उरई(जालौन)जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी से चिकित्सालय कालपी के प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा कोविड-19 नियंत्रण हेतु किये जा रहे कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान टेस्टिंग/सैम्पलिंग एवं वैक्सीनेशन का कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की तथा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को कालपी चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने के आदेश दिये।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कूड़ा सिर्फ डम्पिंग सेंटर पर ही डाला जाये, सड़को पर कूड़ा कतई नही मिलना चाहिये तथा घर-घर सर्वे कराकर टेस्टिंग/सैम्पलिंग करायी जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। लक्षण युक्त रोगियो को चिन्हित कर दवा की किट वितरण करायी जाये। अधिशषी अधिकारी नगर पालिका जिन वार्डो में मरीज है वहां फागिंग/सैनेटाइजेशन करायेगे। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांवों में कही भी जलभराव न होने पाये, लक्षण युक्त घरों को चिन्हित कर दवाओं की किट वितरण तथा सैम्पलिंग/टेस्टिंग करायी जाये, लक्षण युक्त गांवों को सैनेटाइजेशन भी कराया जाये।
समस्त उपजिलाधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि निःशुल्क खाद्य वितरण नियमानुसार हो रहा है अथवा नही एवं वितरण की सूचना जन प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। राशन दुकानों पर आने वाले ग्रामीणों की टेस्टिंग/सैम्पलिंग की जाये तथा वैक्सीनेशन कराया जाये। डीपीआरओ प्रतिदिन निगरानी समितियों से वार्ता करेगे तथा कराये गये कार्यो का विवरण लेकर उपलब्ध करायेगे तथा ग्राम प्रधान मेरा कोरोना मुक्त गांव अभियान चलायेगे। राजकीय मेडिकल कालेज में कुल 88 मरीज भर्ती है, नये 11 मरीज भर्ती हुये, 12 मरीजों की छुट्टी कर दी गयी है तथा आई0सी0यू0 में 30 मरीज हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) प्रमिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सत्येन्द्र सिंह,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सत्यप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव, ई0डी0एम0 पुष्पेन्द्र सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।