उरई(जालौन)।पत्रकारों के साथ पुलिस द्वारा की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाही एवं फर्जी मुकदमे दर्ज कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमले को लेकर पत्रकारों में आक्रोश नजर आ रहा है।
तो वहीं पत्रकारों के समर्थन में सभी राजनैतिक दलों ने भी मोर्चा खोल दिया है और प्रशासन को ज्ञापन भी भेंट कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही एवं फर्जी दर्ज मुकदमा वापस लिये जाने की मांग उठा चुके है। शुक्रवार को सपा जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव के नदारत रहने के बाद भी समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप दीक्षित के नेतृत्व में पूर्व नगर अध्यक्ष शफीकुर्रहमान कश्फी,नगर महामंत्री शबीउददीन,महेश द्विवेदी सर पूर्व कोषाध्यक्ष,जमालुद्दीन पप्पू कोषाध्यक्ष,मिर्जा साबिर बेग , आरिफ बेग ,मु . तारिक माहिल तालाब,शैलेन्द्र सभासद,महिला नेत्री कुसुम सक्सेना सहित आदि सपाजनों कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी उरई सत्येन्द्र कुमार सिंह को भेंट करते हुए मांग उठाई है कि पुलिस द्वारा पत्रकारों के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा वापस लिया जाये तथा दोषी पूर्व मंडी चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये जिससे जनपद के पत्रकारों को न्याय मिल सके अन्यथा की स्थिति में सपाजनों को आंदोलन के लिए मजबूर भी होना पड़ सकता है ।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।