मुख्य रूप से आज की बैठक राज्यसभा चुनाव को देखते हुए हुई है , जिसमें सभी विधायकों ने आज हिस्सा लिया है … हम राज्यसभा में अपने कैंडिडेट को जिताएंगे साथ ही साथ सहयोगी कैंडिडेट को भी हम जिताएंगे । सपा विधायक दल की बैठक लखनऊ में संपन्न हुई, 47 में से 40 विधायक ही पहुँचे शिवपाल यादव इटावा में
नितिन अगरवाल बीजेपी में जाने का ऐलान कर चुके हैं
जबकि डॉ हरिओम शिकोहाबाद से विधायक इस वक़्त जेल में हैं पार्टी का दावा बाकि के 4 विधायकों ने अखिलेश यादव से बात करके पर्सनल कारण बताए न पहुच पाने के पार्टी का दावा सभी विधायकों का मिल रहा है समर्थन रात के डिनर पे अब सबकी निगाहें